Header Ads

Buxar Top News: सेंट्रल जेल में हत्या की सजा काट रहे आरा के कैदी की मौत ..

24 फरवरी 2013 को आरा मंडल कारा से बक्सर अपने बेटे सुरेंद्र चौधरी के साथ आया था.

- कई वर्षों से बीमार था कैदी, पीएमसीएच में इलाज के बाद लाया गया था बक्सर.
- हत्या के आरोप में पुत्र के साथ काट रहा था सजा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सेंट्रल जेल में  आरा के एक कैदी की मौत हो गई. 

कैदी आरा जिले का रहने वाला जगदीश चौधरी बताया जाता है. जेल प्रशासन ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है. कैदी हत्या के मामले में आरा से सजा मिलने के बाद बक्सर सेंट्रल जेल में बंद था. मिली जानकारी के अनुसार बताया सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी जगदीश चौधरी की पिछले दो साल से तबीयत खराब चल रही थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा फिर पीएमसीएच  में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा था. वहां से उसे डॉक्टरों ने जेल भेज दिया था. शुक्रवार की देर शाम उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. वह 24 फरवरी 2013 को आरा मंडल कारा से बक्सर अपने बेटे सुरेंद्र चौधरी के साथ आया था. उसके कुछ दिन बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी. उसका इलाज बक्सर सदर अस्पताल और पीएमसीएच में भी इलाज कराया गया. इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे पुनः जेल भेज दिया. जहां शुक्रवार को उसकी तबीयत खराब हो गई जब तक इलाज की व्यवस्था की जाती  तब तक उसकी मौत हो गई.

 जेलर सतीश कुमार ने  बताया कि  उक्त कैदी की उम्र तकरीबन 90 वर्ष के पार थी. दोनों पिता-पुत्र हत्या की जुर्म में सजा काट रहे थे.















No comments