Buxar Top News:ब्राह्मण एकता मंच ने शुरू किया "ब्राह्मण बंधु जनसंपर्क अभियान" 18 अप्रैल, परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण स्वभिमान रैली व महासम्मेलन का होगा आयोजन !
इसी कार्यक्रम को लेकर ब्राह्मण एकता मंच ने "ब्राह्मण बन्धु जनसम्पर्क अभियान" के तहत जिला के ब्राह्मण बहुल्य गांवों में डोर टु डोर जनसम्पर्क तेज कर दिया है.
- ब्राह्मण एकता मंच ने गाँवों में चलाया गांव जनसम्पर्क अभियान.
- जनसंपर्क के दौरान ब्राम्हण बंधुओं से एकता कायम रखने की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्राह्मण एकता मंच 18 अप्रैल परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय किला मैदान में ब्राह्मण स्वभिमान रैली एवं महासम्मेल का आयोजन करने जा रहा है जिसमें बक्सर में ब्राह्मणो का विशाल जमावड़ा होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर ब्राह्मण एकता मंच ने "ब्राह्मण बन्धु जनसम्पर्क अभियान" के तहत जिला के ब्राह्मण बहुल्य गांवों में डोर टु डोर जनसम्पर्क तेज कर दिया है. इस अभियान के तहत आज शुक्रवार को भरखरा,इटाढ़ी,डुमराँव,आदि गांवों में ब्राह्मण एकता मंच के टीमों ने ब्राह्मण वन्धु जनसम्पर्क अभियान किया गया. इस आशय की जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी सह सूचना प्रभारी राघव कु० पाण्डेय ने दी.
ब्राह्मण बंधु जनसम्पर्क अभियान में निशांत पाठक उर्फ़ मुनमुन पाठक(महासचिव), नीरज पाठक(सचिव),राघव कु०पाण्डेय(मीडिया प्रभारी सह सूचना प्रभारी), अनुज विक्की जी(सक्रिय सदस्य), सुनील कु० उपाध्याय(सक्रिय सदस्य), अनुज देवा पाठक, गुड्डू मिश्रा, भरखरा व इटाढ़ी के अनिल पाण्डेय(संयोजक), विक्की उपाध्याय(अध्यक्ष शुक्रवलिया), अनिल उपाध्याय(सक्रिय) डुमराँव विकास पाण्डेय (अध्यक्ष),अजय चौबे(भूतपूर्व संयोजक) इत्यादि शामिल थे.
Post a Comment