Header Ads

Buxar Top News: रोहतास गोयल बने मारवाड़ी सम्मेलन बक्सर शाखा के अध्यक्ष सुमित बने सचिव गंगाधर सर्राफ कोषाध्यक्ष ..

नव चयनित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष से मारवाड़ी समाज के उन्नति एवं बेहतरी के लिए काम करने की आशा व्यक्त की.

- गोयल धर्मशाला में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला.
- सभी सदस्यों ने ताली बजाकर किया चयन का स्वागत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय गोयल धर्मशाला के प्रांगण में बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन बक्सर शाखा की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजकरण कंटूल ने की. इस बैठक में नए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें बक्सर के चुनाव प्रभारी राजेश केजरीवाल एवं दीपक अग्रवाल जो प्रमंडलीय मंत्री एवं उपाध्यक्ष भी हैं, की देखरेख में रोहतास गोयल को अध्यक्ष एवं सुमित मानसिंहका को सचिव तथा गंगाधर सर्राफ को कोषाध्यक्ष चुना गया. सभी सदस्यों ने ताली बजाकर इस निर्णय को सर्वसम्मति से समर्थन दिया. इस दौरान मौके पर उपस्थित सदस्यों में पंकज मानसिंहका, डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजेश गोयल, संजय सर्राफ, रामस्वरूप अग्रवाल, सुशील मानसिंहका, ज्ञान प्रसाद अग्रवाल, अभय केजरीवाल, विजय सर्राफ, वासुदेव सर्राफ, राजेश, अनिल मानसिंहका, नितिन अग्रवाल, शरद सर्राफ, बाबूलाल शर्मा, विवेक लोहिया, सुदीप खेतान, राजन खेतान, सुरेश गुंटूर, प्रमोद अग्रवाल समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने नव चयनित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष से मारवाड़ी समाज के उन्नति एवं बेहतरी के लिए काम करने की आशा व्यक्त की.















No comments