Buxar Top News: गंगा में डूबी किशोरी, हुई मौत !
परिजनों को इस हादसे की खबर नहीं थी, लेकिन उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्ची को डूबते हुए देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर के समीप बिहार घाट पर हुई घटना
- 2 घंटे बाद निकल पाया किशोरी का शव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रहमपुर थाना क्षेत्र के बिहार घाट पर गंगा में स्नान के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान स्थानीय नैनीजोर की रहने वाली धर्मशाला कुमारी (12 वर्ष), पिता मंगरु राजभर के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि किशोरी अपनी सहेलियों के साथ गंगा में स्नान करने गई थी. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गई तथा उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृत किशोरी के बड़े भाई विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि परिजनों को इस हादसे की खबर नहीं थी, लेकिन उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्ची को डूबते हुए देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने स्थानीय मछुआरों की मदद से जाल वगैरह लगा कर किशोरी को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. बाद में किशोरी के शव को को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बक्सर लाया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Post a Comment