Header Ads

Buxar Top News: 31 मार्च से पहले ही बक्सर पुलिस ने की बड़ी क्लोजिंग, आधा दर्जन लूटकांड का वांछित अपराधी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार !


- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी, बरामद हुआ कट्टा एवं कारतूस.
- पूछताछ के आधार पर प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस कर रही अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों की तरफ से पुलिस को मिल रही लगातार चुनौती को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी बक्सर मार्ग पर स्थित 11 नंबर लख के पास से स्वामीनाथ शर्मा उर्फ छोटू शर्मा नामक युवक को को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया गया. पुलिस ने जब गिरफ्तार  युवक से पूछताछ  की तो कई चौंकाने वाले सच सामने आए  दरअसल युवक ने स्वीकार किया कि वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में लगातार हुए कई लूट कांड में शामिल रहा है. उसने आधा दर्जन लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार अपराधी के पास एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. मामले में आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार और एएसपी शैशव यादव ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इटाढ़ी निवासी छोटू शर्मा हिस्ट्रीशटर रहा है. 
अपराध कर्मी ने स्वीकार किया है कि वह 11 नवंबर 2017 को भैया बहिनी पुल के पास हुए 40 हज़ार रुपए के लूट कांड , 11 जनवरी 2018 को दानी कुटिया के पास दो लाख रुपए लूटकांड, 27 जनवरी 2018 को महदह मोड़ के पास 66 हजार रुपए के लूट कांड, डुमराँव थाना क्षेत्र के अभय कोल्ड स्टोर के पास दिनांक 11 मार्च 2018 को हुए 1 लाख 75 हजार रुपए के लूट कांड, नावानगर थाना क्षेत्र के बूटैया गांव के पास 26 सितंबर 17 को 59 हजार रुपए के लूट कांड, नावानगर थाना क्षेत्र के खखनिया मोड़ के पास सोलह हज़ार रुपए के लूट कांड तथा नावानगर थाना क्षेत्र से ही दिनांक 12 जून 17 को हुई मोटरसाइकिल लूट काण्ड में शामिल रहा है.

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

दूसरी तरफ नगर थाना पुलिस द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा काली मंदिर के पास से शुक्रवार की रात एक पिक अप वैन जब्त की गई. वैन की तलाशी लेने पर उसमें रखें 180 एमएम की अंग्रेजी शराब की 2496 बोतल बरामद की गयी. वहीं दूसरी तरफ सोनवर्षा ओपी के महादेवगंज से एक पिक अप में रखी शराब की 201 बोतलें बरामद की गयी. वहीं दूसरी तरफ विश्राम सिंह नामक एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी नावानगर थाना क्षेत्र के मनिया गांव का रहने वाला है.

वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भीतिहरा गांव के पास से 180 एम एल के 864 बोतल शराब एक पिक अप वैन से बरामद किए गए.

डुमरांव बाजार से कुल्हड़िया के रहने वाले कमलेश गोंड़ और छोटक कुमार नामक व्यक्ति के पास से विदेशी शराब की 192 बोतलें जब्त की गई. दूसरी तरफ शराब पीने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस प्रकार हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 3 पिकअप वैन तथा 1 मोटर साईकल तथा एक देशी कट्टा तथा 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.















No comments