Buxar Top News: वीडियो: विवेक सिन्हा की स्मृति में प्रतियोगी विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुई परीक्षा, उज्जवल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं..
बच्चे बिना किसी कोचिंग की सहायता से सफलता प्राप्त करते हैं. चार सालों में इस समूह से तीस बच्चे देश के विभिन्न बैंकों और अन्य संस्थानों में सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा दे रहे है.
- विवेक की स्मृति में विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान के द्वारा समाज के बीच होता है रचनात्मक कार्यक्रम.
-परीक्षा में सफल बच्चों को 15 अप्रैल को आयोजित स्मृति दिवस पर किया जायेगा सम्मानित.
देखें वीडियो:
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर के यशस्वी पत्रकार विवेक कुमार सिन्हा की स्मृति में स्थानीय भूमिहार ब्राम्हण उच्च विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के बीच एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
इस विषय में बताते हुए विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान के विमल कुमार सिंह ने कहा कि विवेक सिन्हा की स्मृति में स्थापित विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान द्वारा संचालित परीक्षा में रेलवे बैंक और एस एस सी की तैयारी करने वाले तीन सौ प्रतिभागी सम्मिलित हुए. इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 15 अप्रैल को कोइरपुरवा स्थित सिटी पैलेस में आयोजित स्मृति दिवस सह कवि गोष्ठी में सम्मान्नित किया जायेगा. गौरतलब है कि विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान के द्वारा समाज में रचनात्मक कार्य आयोजित किये जाते हैं साथ ही अप्रैल माह में प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इसी कड़ी में संसथान द्वारा प्रतिभावान छात्रों के द्वारा स्वयं शिक्षण समूह चलाया जाता है जिसमें बच्चे समूह में पढाई कर अपनी तैयारी करते हैं तथा बिना किसी कोचिंग की सहायता से सफलता प्राप्त करते हैं. चार सालों में इस समूह से तीस बच्चे देश के विभिन्न बैंकों और अन्य संस्थानों में सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा दे रहे है.यह बक्सर के लिये उपलब्धि है. 15 अप्रैल को कोइरपुरवा स्थित सिटी पैलेस में आयोजित स्मृति दिवस सह कवि गोष्ठी मे आज आयोजित परीक्षा में सफल बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही शिक्षण समूह द्वारा उन्हें सहायता भी प्रदान की जायेगी. परीक्षा के सञ्चालन में विनय कुमार सिन्हा, विमल कुमार सिंह, दीपशिखा, धीरज पांडेय, धीरज ठाकुर, रविशंकर, विवेक, धर्मेंद्र पाण्डेय, सोमवीर, आशुतोष, अनु,अमन,ममता,आशीष, सतेन्द्र, धर्मेंद्र, स्मिता, विवेकानंद, अर्चना,राहुल,दिव्यांशु,दीपक,आशिष, रामप्रवेश,पल्लवी,पूजा अजित स्वाति अनीता पवन,अंशु,अर्चना विक्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Post a Comment