Buxar Top News: कायस्थ महासम्मेलन यह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की बैठक.
कायस्थ सम्मेलन सह सम्मान समारोह पर चर्चा की गयी और आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया.
- तैयारियों को लेकर की गई चर्चा.
- मौजूद रहे बक्सर इकाई के सभी सदस्य गण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कायस्थ सम्मेलन सह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बक्सर जिला इकाई की एक बैठक रविवार को सिविल लाइंस स्थित चित्रगुप्त मंदिर में की गई, जिसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा व संचालन महासचिव साकेत कुमार श्रीवास्तव ने की बैठक में आगामी 8 अप्रैल को रामलीला मंच पर आयोजित कायस्थ सम्मेलन सह सम्मान समारोह पर चर्चा की गयी और आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में महासभा के अखिल भारतीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ई. जेपी दत्ता, प्रदेश अध्यक्ष (युवा संभाग) राजेश कुमार सिन्हा, (संजू) पटना जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार श्रीवास्तव इत्यादि रहेंगे. बैठक में अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कुमार सिन्हा, महासचिव साकेत कुमार श्रीवास्तव(चंदन), संगठन सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष कृपाल दास, जिला संयोजक मनोज श्रीवास्तव, सचिव नवीन कुमार श्रीवास्तव (अधिवक्ता), संयुक्त सचिव रामकृपाल श्रीवास्तव मौजूद रहे.
Post a Comment