अफवाहों का कहर: बच्चा चोर समझ कर दो युवकों को धुना, पुलिस के हस्तक्षेप से बची जान ..
युवकों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक मलियाबाग का है और दूसरा सिकरौल का. बक्सर से गांव जाने के दौरान विलंब हो जाने के चलते यह युवक डुमराँव में ही रुक गए.
- डुमराँव थाना क्षेत्र के चतुरशालगंज का है मामला.
- बक्सर से मालियाबाग तथा सिकरौल जा रहे थे युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की देर शाम डुमराँव नगर के चतुरशालगंज मोहल्ले में दो संदिग्ध युवकों को मोहल्लेवासियों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान घटनास्थल पर पहुंच गए तथा मोहल्लेवासियों के चंगुल से दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने लेकर पहुंचे.
युवकों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक मलियाबाग का है और दूसरा सिकरौल का. बक्सर से गांव जाने के दौरान विलंब हो जाने के चलते यह युवक डुमराँव में ही रुक गए. इनके साथ इनके दो और साथी थे. ये सभी छठिया पोखर होते हुए चतुरशालगंज की ओर चले गए. इतने लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर इन्हें पकड़ लिया. दो युवक तो किसी तरह मौके से भाग गए. लेकिन दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. गनीमत यह रही कि पुलिस ससमय मौके पर पहुंच गई तथा इन दोनों युवकों की जान बच गई. बता दें कि, जिले में इन दिनों बच्चा चोर की अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है. इस अफवाह के चक्कर में कई लोग अक्सर पीटे जा रहे हैं.
Post a Comment