Header Ads

नगर में खुला पैथ काइंड लैब कलेक्शन सेंटर, मिलेगी विश्वसनीय पैथोलॉजिकल टेस्ट रिपोर्ट ..


- विश्वसनीय पैथोलॉजिकल लैब में शुमार है पैथ काइंड.
- विश्वसनीय रिपोर्ट एवं वाजिब शुल्क HZका है दावा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश की विश्वसनीय मेडिसिन कंपनी मैनकाइंड के द्वारा देशभर में पैथ काइंड लैब की स्थापना कर लोगों को विभिन्न प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच सही और उचित शुल्क पर उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नगर के पीपी रोड,  जहाज घाट के पास फरीदिया कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ. 

जानकारी देते हुए संचालक शफकतुल्लाज फरीद ने बताया कि चूंकि डॉक्टर का इलाज पूरी तरह से लैब टेस्ट के परिणामों पर निर्भर करता है इसलिए डायग्नोस्टिक लैब द्वारा दिए गए परिणामों की विश्वसनीयता सबसे महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में पैथ काइंड लैब में अनेक प्रकार की जांच बेहद सस्ते एवं भरोसेमंद तकनीक से की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले यह सुविधा पटना तथा बनारस जैसे बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी. लेकिन, अब यह बक्सर के लोगों के लिए भी सुलभ है.

मौके पर डॉ उज्जवल कुमार राय डॉक्टर तनवीर परिधि डॉक्टर एसएन राय डॉक्टर रवि कुमार डॉ महेंद्र प्रसाद डॉक्टर दिलशाद आलम डॉक्टर एसपी आलम तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी समाजसेवी नियामतुल्लाह फरीदी, शिक्षक ऋषिकेश त्रिपाठी, समाजसेवी अरविंद चौबे, संजय सिंह, लता श्रीवास्तव, मनीष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.











No comments