अधिकारी हुए लापता, किसान हुए चिंतित, बताई यह सच्चाई ..
किसान आज औने पौने दाम पर खरीदने के लिए मजबूर है. पता ही नही चलता है कि बिस्कोमॉन के पदाधिकारी कहा लापता हो गए हैं. जिससे किसानों में भारी आक्रोश है. तत्काल प्रबंधक की नियुक्ति कर किसानों के बीच मे उचित मुल्य पर खाद एवं रासायनिक दवा का वितरण तत्काल शुरू कराया जाए.
- खाद वितरण को लेकर उदासीनता बरते जाने पर फूटा किसानों का आक्रोश.
- कहा, गोदामों में भरा है खाद लेकिन किसानों को मिलता नहीं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किसानों को खाद की अनुपलब्धता को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को चौसा स्थित बिस्कोमान भवन परिसर में किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में अनशन एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू किया गया.
कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के महासचिव राजेन्द्र पासवान ने किया. कार्यक्रम के माध्यम से डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि चौसा रेलवे स्टेशन के समीप बिस्कोमॉन भवन जो करीब महीनों से बंद पड़ा हैं,जिसमे हज़ारों बोरी यूरिया खाद एवं कृत्रिम रासायनिक दवाओं से भरा पड़ा है. वहीं, किसान आज औने पौने दाम पर खरीदने के लिए मजबूर है. पता ही नही चलता है कि बिस्कोमॉन के पदाधिकारी कहा लापता हो गए हैं. जिससे किसानों में भारी आक्रोश है. तत्काल प्रबंधक की नियुक्ति कर किसानों के बीच मे उचित मुल्य पर खाद एवं रासायनिक दवा का वितरण तत्काल शुरू कराया जाए. डॉ. यादव ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता और घोर लापरवाही के चलते इस समस्या की सुध कोई लेने वाला भी पदाधिकारी नही मिला कि, आखिर एक माह से अधिक गोदाम क्यों बंद है. तो दूसरी तरफ किसानों के बीच खाद नही मिलने के चलते हाहाकर मचा हुआ है और आक्रोश है.
डॉ यादव ने कहा कि बिस्कोमॉन का गोदाम को ढहते हुए देखकर आश्चर्यचकित होना पड़ रहा है कि इसको देखभाल करने वाला कोई भी पदाधिकारी नही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तत्काल संबंधित पदाधिकारी को सूचित कर भवन का तथा कैम्पस का जीर्णोद्धार कराया जाए. नेता ने बताया कि मांग नहीं पूरा होने पर किसान संघर्ष मोर्चा अनिश्चित काल आंदोलन करेगा. कार्यक्रम में अध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा, राजेन्द्र पासवान, रामेश्वर चौहान, जगदम्बा वैद, लक्ष्मण बहेलिया, नितेश कुमार उपाध्याय, ठाकुर जी इत्यादि हज़ारों संख्या में किसान उपस्थित रहे.
Post a Comment