Header Ads

अतिक्रमणकारियों ने श्मशान पर किया कब्जा, सीओ ने दी चेतावनी ..

श्मशान भूमि का अतिक्रमण कर लिया है. इस बात की शिकायत उन्हें मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह लकड़ियों को गंगा घाट से हटा ले ताकि शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को परेशानी ना हो. 

- जलस्तर बढ़ने से शवदाह में हो रही परेशानी.
- अंचलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, कहा- नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. किसी ने सरकारी जमीन का एक दो फ़ीट तो किसी ने पूरा का पूरा प्लॉट ही अतिक्रमित कर लिया है. हद तो तब हो गई जब इन अतिक्रमणकारियों ने शमशान भूमि को भी नहीं छोड़ा और वहां भी कब्जा जमा लिया. मामले की शिकायत मिलने पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को चरित्रवन स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को हो रही असुविधाओं के मद्देनजर सभी लकड़ी विक्रेताओं को शमशान भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को शवदाह करने में काफी परेशानियां हो रही है. वहीं, शवदाह के लिए लकड़ी बेचे जाने के लिए दुकानदारों ने श्मशान भूमि का अतिक्रमण कर लिया है. इस बात की शिकायत उन्हें मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए सभी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह लकड़ियों को गंगा घाट से हटा ले ताकि शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को परेशानी ना हो. सीओ ने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.











No comments