Header Ads

दामाद की प्रताड़ना से तंग आकर सास ने की आत्महत्या की कोशिश ..

आसपास के लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत ही महिला को बचाने के प्रयास में जुट गए तथा उसे गंगा से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

- संपत्ति के लिए दामाद सदैव करता था प्रताड़ित.
- सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दामाद की प्रताड़ना से तंग आकर एक सांस में गंगा में छलांग लगा दी. गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों ने उसे ससमय बचा लिया तथा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, शनिवार की दोपहर एक महिला ने अचानक गंगा पुल से छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत ही महिला को बचाने के प्रयास में जुट गए तथा उसे गंगा से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कोटवा नारायणपुर की रहने वाली शंभू कुमार की पत्नी अफतिया देवी की बेटी की मृत्यु हो चुकी है. उसकी बेटी ने एक घर बनाया था, जिसके लिए उसका दामाद राधेश्याम कुमार उसे सदैव प्रताड़ित करता है. तथा मारपीट भी करता है. इस प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार को महिला ने अपने जीवन का अंत करने की सोची तथा शनिवार को वीर कुँवर सिंह सेतु से गंगा में छलांग लगा दी.

मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि महिला का बयान ले लिया गया है तथा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, महिला सदर अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.











No comments