दुकान में लगी आग, लाखों रुपयों की संपत्ति जलकर राख ..
घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है हालांकि माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. दुकानदार ने बताया कि इस दुर्घटना में तकरीबन 4 लाख रुपये के मोटर पार्ट्स एवं एक्सेसरीज जलकर राख हो गए हैं.
- ज्योति प्रकाश चौक के समीप है बाइक रिपेयरिंग पार्ट्स की दुकान.
- शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर बाइक रिपेयरिंग एवं पार्ट्स की दुकान दीपक ऑटो रिपेयरिंग एंड पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया हालांकि आग में तकरीबन 4 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो जाने की आशंका जताई जा रही है.
दुकान के मालिक रमेश कुमार के मुताबिक वह दुकान बंद कर घर जा चुके थे. तभी स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अगलगी की सूचना मिली. वह भागते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने काफी तबाही मचा दी थी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है हालांकि माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. दुकानदार ने बताया कि इस दुर्घटना में तकरीबन 4 लाख रुपये के मोटर पार्ट्स एवं एक्सेसरीज जलकर राख हो गए हैं.
Post a Comment