एक साथ सैकड़ों लोगों को मारने की थी तैयारी ..
अन्य लोगों को भी इसकी सूचना से अवगत कराने की बात कही गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि जहर डालने वाले शरारती तत्वों का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
- धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पंचायत का है मामला.
- सूचना पर सतर्क हुए ग्रामीण तो बची जान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकठी पंचायत के कैथहर खुर्द गांव में देवराज एवं विजय पाल के घर के सामने पंचायत द्वारा लगाए गए सरकारी चापाकल में मंगलवार को शरारती तत्वों ने जहर डाल दिया. मंगलवार की सुबह जब देवराज पाल पानी लेने के लिए चापाकल पर गए तो उसमें से तेज गंध आ रही थी.
इसकी सूचना पुलिस के साथ ही गांव के ग्रामीणों को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो चापाकल से दुर्गंध आ रहा था. जिस पर पुलिस की टीम द्वारा तत्काल लोगों को पानी लेने से रोकते हुए अन्य लोगों को भी इसकी सूचना से अवगत कराने की बात कही गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि जहर डालने वाले शरारती तत्वों का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
Post a Comment