अधिवक्ता चितरंजन सिंह हत्याकांड में मुख्य शूटर समेत चार गिरफ्तार ..
पुलिस अत्याधिक दबाव में थी. हालांकि इस दबाव में भी पुलिस ने बेहद धैर्य से काम लिया तथा जांच को आगे बढ़ाते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा को और भी दुरुस्त कर दिया. उसका नतीजा मंगलवार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एक बार फिर तीन अन्य युवकों की गिरफ्तारी के रूप में सामने आया है.
- पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी मामले की जानकारी.
- कहा, पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकारा है अपना गुनाह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दिनों हुए अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस ने चार अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. जिनमें से एक को जेल भेजा जा चुका है. वहीं तीन अन्य से पूछताछ की जा रही है. घटना के संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे न्यायालय परिसर में हथियारों के साथ प्रवेश कर रहे दो अपराधियों को पकड़ा गया, जिनमें एक किशोर तथा एक युवक शामिल था. पकड़ा गया युवक पांडेय पट्टी का रहने वाला हरेंद्र यादव है. उसने स्वीकार किया है कि वह चितरंजन सिंह की हत्या में शामिल था तथा उसने ही चितरंजन सिंह को गोलियां मारी थी. उसने इस खुलासे के साथ-साथ अपने साथियों के नाम भी बताएं जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए विभिन्न स्थानों से तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि सभी ने अधिवक्ता हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पकड़े गए अभियुक्तों के नामों का भी खुलासा कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि, पिछले दिनों व्यवहार न्यायालय के पिछले गेट के समीप अधिवक्ता चितरंजन सिंह की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह गेट से निकल कर अपने घर को जा रहे थे. मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करने के साथ-साथ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नो वर्क की घोषणा भी की थी, जिसके बाद पुलिस अत्याधिक दबाव में थी. हालांकि इस दबाव में भी पुलिस ने बेहद धैर्य से काम लिया तथा जांच को आगे बढ़ाते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा को और भी दुरुस्त कर दिया. उसका नतीजा मंगलवार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एक बार फिर तीन अन्य युवकों की गिरफ्तारी के रूप में सामने आया है.
Post a Comment