Header Ads

शहीदों के सम्मान में जिलाधिकारी ने किया रक्तदान लोगों से की यह अपील ..

प्रत्येक तीन माह पर रक्त का दान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रक्तदान जीवनदान है तथा इसका कोई मोल नहीं है. रक्त के अभाव में दुर्घटना के शिकार कई लोगों की असमय मौत हो जाती है ऐसे में रक्तदान कर अनमोल जिंदगी यहां बचाई जा सकती हैं.
- कई अधिकारियों के साथ रक्तदान करने पहुंचे थे जिलाधिकारी.
- लोगों से की अपील, कहा- ध्यान करने से नहीं होती है कमजोरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारियों ने रक्तदान कर रक्तदान संबंधी लोगों की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह रक्तदान को नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करते हुए प्रत्येक तीन माह पर रक्त का दान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रक्तदान जीवनदान है तथा इसका कोई मोल नहीं है. रक्त के अभाव में दुर्घटना के शिकार कई लोगों की असमय मौत हो जाती है ऐसे में रक्तदान कर अनमोल जिंदगी यहां बचाई जा सकती हैं.

उन्होंने कहां की रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. बल्कि उल्टे रक्तदान से मधुमेह, हृदयघात समीप भी नहीं आता. इसलिए लोगों को रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर इस का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर रेडक्रॉस के जिलाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.












No comments