Header Ads

सदर विधायक बने ज्योतिषी, बता रहे हैं भविष्य .. कहा- भाजपा अलग, कांग्रेस-राजद जदयू के साथ ..

ऐसे में जदयू भाजपा गठबंधन अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि "नए गठबंधन की खिचड़ी पक गई है. अब बस उस दिन का इंतजार है जब खिचड़ी खाने को मिलेगी." 

- कहा राष्ट्रीय जनता दल का हो जाएगा जदयू में विलय.
- कांग्रेस के 10 विधायक भी टूटेंगे, देंगे नीतीश को समर्थन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने एक ऐसा बयान दिया है जो वर्तमान समय में अविश्वसनीय है. हालांकि, उन्होंने एक कुशल ज्योतिषी की तरह अपने बयान को सत्य बताया है. उन्होंने कहा है कि भविष्य की तस्वीर पहले से तय हो गई है.

विधायक के अनुसार नेतृत्व विहीन हो चुका राष्ट्रीय जनता दल भी जदयू में मिलने वाला है वहीं, कांग्रेस के 10 विधायक टूटकर जदयू में जाने वाले हैं. दरअसल, उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के तीन-चार चेहरों को प्रोजेक्ट कर रही है. ऐसे में जदयू भाजपा गठबंधन अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि "नए गठबंधन की खिचड़ी पक गई है. अब बस उस दिन का इंतजार है जब खिचड़ी खाने को मिलेगी." विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि, कोई भी नेता अभी तक इस बयान के विरुद्ध बोलने को तैयार नहीं है. बहरहाल,  अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की बिहार की राजनीति को लेकर विधायक का यह बयान कितना सही साबित होता है. लेकिन, एक बात तो साफ है कि, भाजपा और जदयू का आंतरिक कलह अब पूरी तरह से सतह पर आ गया है. जिसको समझना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल नहीं है.
देखिये वीडियो: 












No comments