Header Ads

जलजमाव की समस्या पर विधायक ने लिया संज्ञान, पांडेय पट्टी में नाला निर्माण शुरु ..

पांडेय पट्टी गांव का आधा से ज्यादा इलाका जलजमाव से त्रस्त है. ऐसे में नाली निर्माण हो जाने पर नारकीय स्थिति से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने इस पहल के लिए विधायक का आभार जताया. 


- लोगों में हर्ष, मिलेगी नारकीय स्थिति से मुक्ति.
- ठाकुरबाड़ी से असकामिनि माता मंदिर तक हो रहा निर्माण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पांडेय पट्टी के लोगों को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए सदर विधायक के द्वारा पहल की गई है. जिसके तहत विधायक निधि से राशि व्यय करते हुए पांडेय पट्टी-चक्रहँसी मार्ग में ठाकुरबाड़ी से असकामिनी माता मंदिर तक नाली निर्माण कराई  जा रही है.

इन बाबत मिली जानकारी के मुताबिक पांडेय पट्टी के लोगों का जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक से अनुरोध किया था. इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक में अपनी निधि से निर्माण की पहल शुरू की. बताया जा रहा है कि तकरीबन 30 लाख रुपये की राशि से बनाई जा रही इस इस नाली को असकामिनी माता मंदिर के समीप स्थित बाहा में मिला दिया जाएगा. 

नाली निर्माण शुरू किए जाने पर जलजमाव से जूझ रहे लोगों के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त है. स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया कि पांडेय पट्टी गांव का आधा से ज्यादा इलाका जलजमाव से त्रस्त है. ऐसे में नाली निर्माण हो जाने पर नारकीय स्थिति से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने इस पहल के लिए विधायक का आभार जताया. दूसरी तरफ निर्माण कार्य करा रहे संवेदक अमरनाथ पांडेय ने बताया कि रेलवे लाइन होने के कारण जल निकासी में परेशानी हो रही थी. जिसको देखते हुए रेलवे लाइन की दूसरी तरफ जल निकासी का मार्ग बनाया गया है.







No comments