ट्रक चालक से हुई बड़ी लूट का एसआइटी ने किया उद्भेदन, आठ गिरफ्तार, हथियार व रुपये बरामद ..
दूसरी तरफ अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में मोहन यादव के भाई सनी यादव के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में चक्की ओपी में अलग से कांड दर्ज किया गया है.
- कांड में प्रयुक्त बाइक जब्त, रुपये भी बरामद.
- लाइनर की गिरफ्तारी के बाद खुलती गई परतें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा-सरेंजा मार्ग पर पिछले 1 अगस्त को मिर्जापुर के रहने वाले ट्रक चालक से तीन बाइकों पर सवार छह अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा 1 लाख 89 हज़ार रुपये लूट लिए गए थे. मामले को लेकर स्थानीय थाने में अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध कांड संख्या 200/19 एक दिन बाद 2 अगस्त को दर्ज कराई गई थी. लूट की बड़ी घटना ने पुलिस के समक्ष एक चुनौती पैदा कर दी जिसके बाद कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी की टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही की गई. जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
लूट की राशि से 37 हज़ार बरामद, बाइक भी जब्त:
कांड के अनुसंधान के क्रम में सर्वप्रथम कुकुढा के रहने वाले युवक अमरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा था कि, उसी ने इस घटना में लाइनर का काम किया था. अमरेश की निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त सात अपराधकर्मियों समेत आठ को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में उपयोग किए गए तीन बाइकों तथा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं लूट की राशि में से 37 हज़ार रुपये नगद बरामद कर लिए गए.
लाइनर ने उगले राज तो खुलती गयी मामले की परतें:
इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के समक्ष पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले अमरेश कुमार तथा उसी के गांव कुकुढा का रहने वाला चतुरी राय उर्फ चतुरी राजभर तथा रवि रंजन रजक के साथ साथ इटाढ़ी के रहने वाले रितेश यादव, चक्की ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश सिंह, मोहन यादव तथा संजीत यादव उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में मोहन यादव के भाई सनी यादव के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में चक्की ओपी में अलग से कांड दर्ज किया गया है. इस प्रकार 37 हज़ार रुपये नगद के साथ 3 पल्सर तथा 6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि चतुरी राजभर के विरुद्ध बिहार तथा उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज हैं. वहीं, रवि रंजन का भी आपराधिक इतिहास है.
इन पुलिस कर्मियों की थी टीम:
एसपी ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार मालाकार, राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, धनसोई थाना अध्यक्ष बिगाऊ राम, पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह, चक्की ओपी थाना प्रभारी संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार शामिल थे.
Post a Comment