Header Ads

जाँच के नाम परेशान करते हैं पदाधिकारी - डीलर्स एसोसिएशन

जांच के नाम पर पैसा की उगाही की जाती है और डीलर को परेशान किया जाता है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि, ज़िला पदाधिकारी एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव को इन बिंदुओं पर जांच कराकर निर्णय लेना चाहिए.

- फेयर प्राइस डीलर्स ने मनाया 38 वां स्थापना दिवस ..
- कहा, बंधुआ मजदूर जैसी हो गयी है डीलरों की हालत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले में भी 38 वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान केक काटकर खुशी मनाई गई.

मंगलवार को रेडक्रॉस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार यादव ने की. इस दौरान एसोसिएशन के अन्य भी मौजूद रहे. मौके पर जन वितरण प्रणाली के जनक स्व श्रीकांत लाभ को श्रद्धांजलि भी दी गयी. सभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के डीलरों की हालत एक बंधुआ मजदूर से भी बदतर है. डीलरों के साथ जाँच के नाम पर दोहन जारी है. उन्होंने बताया कि  जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जाता है फिर भी बिना उपभोक्ता की शिकायत के जांच के नाम पर खानापूर्ति करके दुकान को जबरदस्ती रद्द किया जाता हैं. 

साथ ही सरकार के स्तर से एक प्रखंड में दूसरे प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा जांच कराया जाता है. इस दौरान जांच के नाम पर पैसा की उगाही की जाती है और डीलर को परेशान किया जाता है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि, ज़िला पदाधिकारी एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव को इन बिंदुओं पर जांच कराकर निर्णय लेना चाहिए. डॉ. मनोज ने कहा कि इन बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक पोल खोल आंदोलन किया जाएगा.

उक्त सभा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए दो-दो पौधा अपने लगाएंगे एवं उपभोक्ताओं को भी लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम का संचालन हृदयानंद सिंह, जिला के सचिव हृदयानंद मिश्र, सुनिल कुमार सिंह, ललन सिंह, व्यासमुनि राय, कपिलमुनि ठाकुर, हरेंद्र पासवान, बबन यादव, वैद्यनाथ यादव,सिद्धनाथ सिंह, मोहम्मद ताज, भारत पाल, सुभाष राम, शिवनारायण यादव, भीम प्रसाद, रितेश चौहान, दीनदयाल राम, हरिनारायण यादव, अजय कुमार, गुलाब रजक, दीपक पासवान, श्रीभगवान राम, मनीष कुमार, उपेंद्र, वीरेन्द्र यादव,वसी अहमद, मोहम्मद मेराज, हरिशंकर राम, सुरेंद्र राम, जनार्दन यादव, संजय पासवान उपस्थित रहे.








No comments