Header Ads

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चक्की, दो घायल, आधा दर्जन गिरफ्तार ..

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल एक पक्ष के शिवजन्म सिंह, दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही राम प्रवेश यादव, रविन्द्र यादव, सोनू यादव और हरेराम यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शिवजन्म सिंह के बयान पर रामप्रवेश यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. 
घायल से पूछताछ करती पुलिस

- जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट
- 12 लोगों को नामजद कर दर्ज हुई है प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चक्की ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ आपस में भिड़ गये. जहां दोनों तरफ से कई  राउंड फायरिंग की गई. जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चक्की ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को इलाज चल रहा है. साथ ही इस घटना में शामिल दोनों पक्ष के छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों जख्मी लक्ष्मण डेरा गांव के रहने वाले शिवजन्म सिंह का पुत्र  दिलीप सिंह और राम प्रवेश यादव का भाई का पुत्र सोनू यादव बताया जाता है. सभी गिरफ्तार युवक लक्ष्मण डेरा के रहने वाला शिवजन्म सिंह, दिलीप सिंह, रामप्रवेश यादव, हरेराम यादव, रविन्द्र यादव और सोनू यादव बताये जाते है. 

बताया जाता है कि शिवजन्म सिंह और रामप्रवेश यादव को कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था. मंगलवार की सुबह करीब दस बजे शिवजन्म सिंह उस जमीन पर अपना घर बना रहे थे. इसी बीच इसकी सूचना रामप्रवेश यादव को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. जब शिवजन्म सिंह नहीं माने तो दोनों तरफ से गोलिया चलने लगी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलिया चली. जिसमें शिवजन्म सिंह का पुत्र दिलीप सिंह और रामप्रवेश यादव के भाई का पुत्र सोनू यादव जख्मी हो गया. दोनों की जख्मी होने के बाद दोनों के परिजनों ने इसकी सूचना चक्की ओपी प्रभारी संतोष कुमार को दिया. सूचना मिलते ही चक्की ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल एक पक्ष के शिवजन्म सिंह, दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही राम प्रवेश यादव, रविन्द्र यादव, सोनू यादव और हरेराम यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शिवजन्म सिंह के बयान पर रामप्रवेश यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. साथ ही रामप्रवेश यादव के बयान पर शिवजन्म सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. 

मामले में चक्की ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. इस घटना में दो लोग जख्मी भी हुए है. दोनों का इलाज चल रहा है. साथ ही आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.








No comments