स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत ..
घाट पर मौजूद गोताखोरों की मदद से तत्काल युवक को पानी से बाहर निकालने के साथ ही पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के कुछ करने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों से बात करते पुलिसकर्मी |
- रामरेखा घाट पर हुआ हादसा.
- दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने पहुँचा था बिट्टू
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के रामरेखाघाट पर सोमवार की सुबह स्नान करने के दौरान गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोरों की मदद से युवक को तत्काल पानी से बाहर निकाल पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल निवासी 22 वर्षीय बिट्टू कुमार गिरी, पिता- सूर्यनाथ गिरी अपने कुछ दोस्तों के साथ रामरेखाघाट पर स्नान करने गया हुआ था. जहां स्नान के दौरान ही अचानक वो डूबने लगा. जिसे देखते ही उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
घाट पर मौजूद गोताखोरों की मदद से तत्काल युवक को पानी से बाहर निकालने के साथ ही पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के कुछ करने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी परिजनों को देने के साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव उन्हें सौंप दिया गया.
Post a Comment