Buxar Top News: जमीन बेचने नाम पर हुई जबरदस्त ठगी, प्राथमिकी दर्ज ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जमीन के पूरे
पैसे भुगतान करने के बाद रजिस्ट्री से इंकार करने का एक मामला प्रकाश में आया है |
इस विषय में नगर थाने में दर्ज कराई गई
प्राथमिकी के अनुसार जासो रोड निवासी मुकेश पाठक एवं सोहनी पट्टी निवासी राजेश सिंह ने सोहनी पट्टी के ही रहने वाले राजेंद्र पांडेय से 6 कट्ठा जमीन खरीद करने
की बात की गई थी। जिस दिन जमीन की रजिस्ट्री हो रही थी उसी दिन दोनों खरीदारों
द्वारा जमीन की पूरी कीमत 15 लाख 78 हजार रूपये का भुगतान राजेन्द्र पाण्डेय को कर दिया गया | इसी दौरान जमीन
मालिक राजेंद्र पांडेय रूपये लेकर गायब हो गया। [ काफी खोजबीन के बाद जब वह मिला तो
उसने अगले दिन रजिस्ट्री करने की बात कही | मगर वह ऐसा नहीं कर पाया | जब वे उसके
घर पहुंचे तो उसके बेटे ने दोनों व्यक्तियों से मारपीट कर घर से भगा दिया |
थक हार कर उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी
दर्ज कराई |
Post a Comment