Header Ads

Buxar Top News: डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा ..



नागेंद्र भूषण सिंह जैसे चिकित्सक जो अस्पताल परिसर में ही 24 घंटा रह कर गरीब मरीजों की सेवा करते थे, सरकारी सेवा के अलावा निजी प्रैक्टिस पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. 

- मां शिवरात्रि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में आयोजित हुई शोक सभा.
- अस्पताल के प्रबंधक चिकित्सक तथा समाजसेवी हुए शामिल .


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल अस्पताल डुमराँव के उपाधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र भूषण सिंह की मृत्यु पर माँ शिवरात्रि मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार प्रदेश डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के  प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने उनके असामयिक निधन पर शोक जताते हुए कहा कि नागेंद्र भूषण सिंह जैसे चिकित्सक जो अस्पताल परिसर में ही 24 घंटा रह कर गरीब मरीजों की सेवा करते थे, सरकारी सेवा के अलावा निजी प्रैक्टिस पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. उनका असमय जाना चिकित्सकीय जगत को एक गहरा आघात है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.उन्होंने बताया कि ताउम्र मरीजों की सेवा करने में उनकी भूमिका अद्वितीय रही है. शोक सभा में उपस्थित गजेंद्र फाउंडेशन के अखौरी पंकज, बक्सर जिला उद्यमी संघ के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर सत्य प्रकाश एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
वहीं चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नागेंद्र भूषण सिंह के निधन पर चौसा प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.















No comments