Header Ads

Buxar Top News: क्राइम कंट्रोल को लेकर आरक्षी अधीक्षक ने मातहतों के साथ की बैठक अपराध नियंत्रण को लेकर दिए विशेष निर्देश.



एसपी ने अपराध नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

- शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए गंगातटीय इलाके में विशेष जांच अभियान तथा नियमित वाहन चेकिंग के भी दिए निर्देश.
- पब्लिक पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग करने की कही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने जिले के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लंबित मामलों के निस्तारण पर चर्चा की.  उन्होंने कहा कि निष्पादित योग्य कांडों को चिन्हित कर उसका निष्पादित करे. सभी थानाध्यक्षों को हत्या, लूट, संदिग्ध के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने अपराध नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष प्रतिवेदित विशेष और अविशेष कांडों को शीघ्र निष्पादन करें.

अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानों में नियमित रूप से दिवा एवं रात्रि गश्ती चलाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही साथ नियमित रूप से वाहन चेकिंग के भी निर्देश एसपी ने दिए. शराब तस्करों  पर  लगाम लगाने के तरीके के रूप में गंगा तटीय इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाए जाने की बात कही. साथ ही साथ उन्होंने वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग का भी पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में सदैव सहायता मिलती है. बैठक में बक्सर तथा डुमराँव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी थाना के थाना अध्यक्षों तथा पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे.
















No comments