सुषमा स्वराज के निधन पर शोक में डूबे भाजपा कार्यकर्ता ..
किसान मोर्चा के नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि देश सुषमा जी के योगदान को कभी नहीं भूल सकता है. प्रदीप दूबे ने कहा कि सुषमा दीदी का इस तरह से जाने से पूरा देश स्तब्ध है.
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी |
- जिला कार्यालय में आयोजित हुई शोक सभा
- सभी ने कहा, नहीं की जा सकती कद्दावर नेत्री की कमी पूरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत की पूर्व विदेश मंत्री और देश की सबसे सशक्त महिला नेत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर बुधवार को भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई. इस अवसर पर जिला कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन जिला महामंत्री मदनजी दूबे ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि सुषमा स्वराज की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती. उनका असामयिक निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं उनके शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.
शोकसभा में भाजपा के सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. शोकसभा के कार्यक्रम में उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर उपाध्यक्ष निर्भय राय, हिमांशु चतुर्वेदी, हीरामण पासवान, अजय राय, पुनीत सिंह, जिला महामंत्री मदन दुबे, आदित्य चौधरी, जिला मंत्री मुन्ना सिंह, बक्सर मंडल के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, सिमरी मंडल के अध्यक्ष अशोक लाल, महामंत्री धीरज पांडे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील राय, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सिन्हा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निकू तिवारी, महामंत्री बिट्टू सिंह, कमल क्लब के संयोजक विमल सिंह, नवीन राय आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने सुषमा स्वराज के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. किसान मोर्चा के नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि देश सुषमा जी के योगदान को कभी नहीं भूल सकता है. प्रदीप दूबे ने कहा कि सुषमा दीदी का इस तरह से जाने से पूरा देश स्तब्ध है.
Post a Comment