Header Ads

छात्र संसद का हुआ गठन लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का मिला दायित्व ..

 विद्यालय से नामित एवं चयनित छात्र प्रतिनिधियों के सदस्यता के रूप में छात्र संसद का गठन हुआ. जिसमें सभी छात्र सांसदों का परिचय प्राप्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता के लिए बधाई दी गई एवं एवं छात्र संसद की प्रथम बैठक में छात्र संसद के स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराया गया.

  

- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- प्राथमिक सदस्यों ने मिलकर छात्र संसद की प्रथम बैठक में चुने स्पीकर व डिप्टी स्पीकर


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के अवसर पर बक्सर जिले में युवा छात्रों को संसदीय लोकतंत्र की परंपरा के संबंध में जागरूक करने तथा मतदाता के अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी देने के लिए छात्र संसद का गठन किया गया. जिसमें विद्यालय से नामित एवं चयनित छात्र प्रतिनिधियों के सदस्यता के रूप में छात्र संसद का गठन हुआ. जिसमें सभी छात्र सांसदों का परिचय प्राप्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता के लिए बधाई दी गई एवं एवं छात्र संसद की प्रथम बैठक में छात्र संसद के स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराया गया.

छात्र संघ छात्र संसद के गठन के पश्चात छात्र संसद की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कैसे किया जाए ताकि कोई युवा मतदाता न छूटे पर चर्चा की गई चर्चा के उपरांत प्रस्ताव निम्नवत पारित किए गए:

- सभी इंटर कॉलेज स्तरीय विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6 उपलब्ध कराया जाना चाहिए.

- सभी छात्र संसद अपने विद्यालय में सहपाठियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे तथा संग्रहित प्रपत्र 6 को जिला निर्वाचन शाखा में अपने विद्यालय के नोडल शिक्षक के माध्यम से सच में प्रेषित कराएंगे.

-  साथ ही किसी छात्र के परिवार में छूटे हुए मतदाता के संबंध में जानकारी एकत्रित कर जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सभी योग्य नागरिकों का मतदाता के रूप में पंजीकरण संभव हो पाएगा.

कार्यक्रम के अंत में स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर के द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए छात्र संसद की कार्रवाई को समाप्त किया गया.
















No comments