Header Ads

मजबूत लोकतंत्र निर्माण में सबकी भागीदारी आवश्यक, मिलजुलकर बढ़ाएं मतदान का प्रतिशत - डीएम

जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में तकरीबन 55 से 56 फीसद मतदान होता है. इसका मतलब यह है की 45 से 46 फीसद लोग मतदान नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत की अपनी कीमत होती है. 

- मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम
- जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने को किया जागरूक


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया. शनिवार की सुबह 10 बजे समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जो समाहरणालय रोड, अंबेडकर चौक होते हुए नगर भवन तक पहुंची.

उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में निकाली गई रैली में स्कूली बच्चों एनसीसी कैडेट्स ने अपने हाथ में मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न प्रकार की तख्तियां ले रखी थी तथा वह मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी हेतु लोगों को जागरूक कर रहे थे. रैली में रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

तत्पश्चात, नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में  जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा द्वारा बीएलओ व युवा मतदाताओं के साथ कार्यशाला की गई. कार्यशाला का उद्घाटन डीएम-एसपी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में तकरीबन 55 से 56 फीसद मतदान होता है. इसका मतलब यह है की 45 से 46 फीसद लोग मतदान नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत की अपनी कीमत होती है. ऐसे में हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि, वह अपने मत का प्रयोग बिना किसी लोभ लालच अथवा भय के करें.सभी उपस्थित छात्रों, युवाओं, पदाधिकारियों, कर्मियों को मतदाता की शापथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर द्वारा दिलाई गई. तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश को सुना गया. मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता डॉ रामेश्वर प्रसाद वर्मा के द्वारा किया गया. 

जिलाधिकारी के संबोधन के बाद मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान आदर्श बाल विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति देकर जागरूक मतदाता होने का संदेश बहुत मोहक अंदाज में दिया गया. इस आयोजन के दौरान मतदाता सूची से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ के रूप में बक्सर विधानसभा के बूथ नंबर 222 की पुष्पा देवी को पुरस्कृत किया गया तथा 2 हज़ार का पारितोषिक दिया गया.

 लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्य संपादन करने के लिए वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार जायसवाल सिमरी सीडीपीओ संगीता कुमारी शिक्षक शिव प्रताप राय को उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डीएम के साथ-साथ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार सभी को सम्मानित किया.

उधर जिला अधिकारी के द्वारा समाहरणालय परिसर में लोकतंत्र का पौधा लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों को प्रण लेने के लिए कहा गया मौके पर जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे.

















No comments