Header Ads

आम आदमी पार्टी की मांग, जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार ..

लापरवाही से नहर में एक बूंद पानी के लिए किसान तड़प रहे हैंउन्होंने कहा कि, हम लोग मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि बक्सर जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए.



- किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित हुई आपातकालीन बैठक.
- किसानों को 50 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलाने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आदमी पार्टी की एक आपातकालीन बैठक पार्टी कार्यालय कचहरी रोड केसरी भवन पर संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गविंद सिंह यादव ने किया तथा संचालक गणेश यादव ने किया. 

बैठक का मुख्य उद्देश्य बक्सर क्षेत्र के सूखाग्रस्त घोषित किया जाना और किसानों को  50 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलाने की मांग से जुड़ा था. बैठक के दौरान आप नेता गोविंद यादव ने जिला प्रशासन पर रोष प्रकट करते हुय कहा कि इन की लापरवाही से नहर में एक बूंद पानी के लिए किसान तड़प रहे हैंउन्होंने कहा कि, हम लोग मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि बक्सर जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए. यदि hai ww प्रशासन ने किसानों की समस्याओ पर एवं नहर के पुल पर पानी नहीं पहुंचाया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी. इस बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज यादव, मोहम्मद हाशिम खान, हरेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, रामजी राजभर, आजमुला अंसारी,रमेश वर्मा, जब्बार अंसारी,राजकुमार वर्मा, रोशनी देवी, पूजा देवी, कंचन देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.








No comments