अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 102 एंबुलेंस कर्मी ..
उन्होंने बताया कि राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने बिना सोचे समझे सरकारी खजाने की लूटपाट करने की नियत से सम्मान एनजीओ को एंबुलेंस संचालन का टेंडर दे दिया लेकिन इसका खामियाजा अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.
- कहा, सरकार ने एनजीओ को दे दी है लूट की खुली छूट.
- कहा, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले भर के 102 एंबुलेंस कर्मी सोमवार से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रही. मरीजों व उनके परिजनों को निजी एंबुलेंस पर निर्भर रहना पड़ा. जिसका लाभ लेने में निजी एंबुलेंस वाले लगे रहे. इस दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के पास धरना भी दिया.
102 एंबुलेंस कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों की मांग के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. छह फरवरी 2019 को हुई वार्ता के आलोक में सरकार मांगों को पूरा नहीं कर पाई है. जिसके खिलाफ आज से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने बिना सोचे समझे सरकारी खजाने की लूटपाट करने की नियत से सम्मान एनजीओ को एंबुलेंस संचालन का टेंडर दे दिया लेकिन इसका खामियाजा अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि, समस्या के समाधान होने तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों में न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, अतिरिक्त कार्य अवधि का अतिरिक्त भुगतान, समय पर मानदेय का भुगतान, निलंबित कर्मियों का निलंबन वापस लेने जैसी मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं.
Post a Comment