Header Ads

विधायक ने कराई केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को पेयजल की व्यवस्था ..

जिसके बाद उनकी अनुशंसा पर जहां विद्यालय में चापानल लगाया जाना शुरू कर दिया गया है. वहीं, बच्चों को तात्कालिक राहत दिलाने के लिए विधायक के द्वारा 25 डिब्बे आरओ वॉटर को विद्यालय में भिजवाया जा रहा है.

- पूर्व में लगाए गए दोनों चापानल है खराब
- विधायक ने कि चापानल लगाने की अनुशंसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चापानल खराब होने के कारण जल संकट से जूझ रहे केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के कष्ट पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद उनकी अनुशंसा पर जहां विद्यालय में चापानल लगाया जाना शुरू कर दिया गया है. वहीं, बच्चों को तात्कालिक राहत दिलाने के लिए विधायक के द्वारा 25 डिब्बे आरओ वॉटर को विद्यालय में भिजवाया जा रहा है.

जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में दो चापानाल लगे हुए थे. एक जहां पहले से ही खराब था वहीं दूसरा चापानल पिछले दिनों खराब हो गया. जिसके बाद बच्चों के समक्ष पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई. इस समस्या के मद्देनजर विधायक ने अपनी अनुशंसा पर चापानल लगाए जाने का कार्य शुरू करा दिया. लेकिन तात्कालिक राहत के लिए पेयजल की आवश्यकता थी जिसके मद्देनजर आरओ वॉटर के 25 डिब्बे प्रतिदिन भिजवाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब तक चापानल नहीं लग जाता तब तक विधायक के खर्च पर आरओ वॉटर भिजवाया जाता रहेगा.









No comments