नदी का उफान, चली गई एक की जान ..
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक दिया जायेगा. जबकि, अंचलाधिकारी नवलकांत ने आपदा के तहत चार लाख रुपये की सहायता राशि परिजनों को देने की अनुशंसा की है.
- चौसा-रामगढ़ पथ पर अखौरीपुर गोला के समीप स्थित जलजमाव में स्नान कर रहे थे बच्चे
- पानी में डूबने के बाद वापस नहीं निकला किशोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उफनती कर्मनाशा नदी में सोमवार को नहाने गए एक 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा डूबे किशोर के शव को निकाला गया. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा किशोर को जीवित समझ इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि, गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से कर्मनाशा भी उफान पर है. चौसा-रामगढ़ पथ पर अखौरीपुर गोला स्थित महर्षि च्यवन कॉलेज के समीप बनी पुलिया के पास नदी में पानी भर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया में लबालब पानी देख सुबह से कई बच्चे उसमें नहाने लगे. इसी क्रम में स्थानीय निवासी विजय चौधरी का पुत्र 17 वर्षीय अरुण कुमार भी बच्चों के साथ नहाने चला गया. वह नहाने के क्रम में डूबा तो बाहर नहीं निकला. हालांकि, तब उसके पानी में डूबे होने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. कुछ देर तक जब अरुण नहीं दिखा तो बच्चे शोर मचाने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन कर शव को नदी से बाहर निकाला. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक दिया जायेगा. जबकि, अंचलाधिकारी नवलकांत ने आपदा के तहत चार लाख रुपये की सहायता राशि परिजनों को देने की अनुशंसा की है.
Post a Comment