Header Ads

छोटी सी चूक ने छीन ली तीन जिंदगानियाँ ..

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन बिलखने लगे. घटनास्थल पर पहुंचे ब्रह्मपुर के विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. 
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतकों के परिजन

- बिजली की करंट की चपेट में आकर 3 पशुपालकों की हुई दर्दनाक मौत.
- चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भरियार गांव का है मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले भरियार ओपी अंतर्गत चक्की पंचायत के लक्ष्मण डेरा बधार में सोमवार की सुबह उच्च धारा प्रवाहित तार के टूट कर गिरने से तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मवेशियों को चराने के लिए दियारे की ओर जा रहे थे, तभी टूटे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए. मृतकों में लक्ष्मण डेरा के रविशंकर यादव (33वर्ष), रामअवध पासवान(40 वर्ष) तथा रंगी डेरा के पवन पासवान (36वर्ष) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार तीनों पशुपालक थे और सुबह 6 बजे अपनी मवेशियों को चराने के लिए लक्ष्मण डेरा बधार में लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में पूर्व से जमीन पर गिरे उच्च धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. तार कुछ ही देर पहले वहां पर टूट कर गिरा था, इसलिए उन लोगों को पहले से इसके बारे में पता नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन बिलखने लगे. घटनास्थल पर पहुंचे ब्रह्मपुर के विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद चक्की प्रखंड विकास पदाधिकारी तेजप्रताप त्यागी द्वारा तीनों मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मुहैया कराई गई. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.











No comments