Header Ads

पटना का युवक बक्सर में डूबा ..

युवक किसी कार्य से बक्सर आए हुए थे इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान के इच्छा होने पर रामरेखा घाट पहुंच संस्थान शुरू किया जिसमें एक युवक तेज रफ्तार पानी में डूब गया. 

- गंगा स्नान के लिए रामरेखा घाट पहुंचे थे चारों युवक.
- पानी के तेज बहाव में बहा, तलाश जारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामरेखा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है कि पटना के रहने वाले चार युवक किसी कार्य से बक्सर आए हुए थे इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान के इच्छा होने पर रामरेखा घाट पहुंच संस्थान शुरू किया जिसमें एक युवक तेज रफ्तार पानी में डूब गया. 
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मालसलामी पटना के रहने वाले राजा पासवान पिता- मनोज पासवान अपने चार मित्रों गुड्डू शर्मा पिता- नरेश शर्मा, नितीश शर्मा पिता-पिता अशोक शर्मा जो कि नखास पिंड पटना सिटी के रहने वाले हैं. के साथ किसी कार्यवश बक्सर बक्सर पहुंचे थे. इसी बीच गंगा स्नान की इच्छा होने पर सभी रामरेखा घाट पहुँचे जहाँ स्नान के दौरान ही राजा पासवान गंगा की तेज धार में बह गए. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके ओर पहुँच गए तथा गोताखोंरों के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है.










No comments