अपनी ही स्कूल की बस से कुचलकर बच्चे की हुई दर्दनाक मौत ..
अपनी साइकिल से विद्यालय की तरफ जा रहा था तभी सिमरी- राजपुर सड़क पर एक तीखे मोड़ के समीप वह अपनी ही स्कूल की बस की चपेट में आ गया. बस की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
- सिमरी थाना क्षेत्र के राजपुर रोड पर हुआ हादसा.
- साइकिल से विद्यालय जा रहा था बच्चा, बस से हुई टक्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी-राजपुर रोड पर स्कूली बस की चपेट में आकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निजी विद्यालय की कक्षा छह में पढ़ने वाला स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर निवासी अनिल सिंह का 10 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह, पिता अपनी साइकिल से विद्यालय की तरफ जा रहा था तभी सिमरी- राजपुर सड़क पर एक तीखे मोड़ के समीप वह अपनी ही स्कूल की बस की चपेट में आ गया. बस की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना मंगलवार की सुबह की हैं जब किशोर शिवम पढ़ने के लिए साइकिल से स्कूल जा रहा था. बताया जा रहा हैं कि सिमरी बाजार के निकट राजपुर रोड पर तीखे मोड़ के समीप स्कूल बस के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
Post a Comment