वीडियो: आपके जीवन के सबसे बड़े खतरे से बचाव की जानकारी देंगे यह शख्स ..
पर्यावरणविद विनय के प्रयास से करोड़ों लोग जल संरक्षण की मुहिम में शामिल हो चुके हैं. उनका कहना है कि, शुद्ध हवा और पर्याप्त पानी तथा उपजाऊ जमीन आज के समय में बहुत मुश्किल से मिलते हैं. इसलिए इसका संरक्षण एवं संवर्धन अत्यावश्यक है.
- मशहूर पर्यावरणविद विनय कुमार के द्वारा आयोजित होगी कार्यशाला
- कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की भी दी जाएगी तकनीक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल संरक्षण के लिए देश घर में मुहिम चला रहे हैं मशहूर पर्यावरणविद विनय कुमार बक्सर पहुंच रहे हैं. आर्ट ऑफ लिविंग बक्सर सेंटर में आयोजित विशिष्ट कार्यशाला में वह लोगों को जल संरक्षण तथा किसानों को खेती से संबंधित विशेष जानकारियां देने के साथ-साथ उन्हें इसके संरक्षण एवं संवर्धन की भी जानकारियां देंगे.
बता दें कि, पर्यावरणविद विनय के प्रयास से करोड़ों लोग जल संरक्षण की मुहिम में शामिल हो चुके हैं. उनका कहना है कि, शुद्ध हवा और पर्याप्त पानी तथा उपजाऊ जमीन आज के समय में बहुत मुश्किल से मिलते हैं. इसलिए इसका संरक्षण एवं संवर्धन अत्यावश्यक है. छोटी-छोटी बातों से हम लोग अपने पर्यावरण को संरक्षित एवं जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. इसकी जानकारी वह देंगे. यह कार्यशाला दिन के 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी. जिसमें पर्यावरण के मूलभूत सिद्धांत और वर्तमान स्थिति, जल संरक्षण के उपाय, जल, भूमि, खेती के आत्मनिर्भर मॉडल का निर्माण, प्रकृति के साथ के अस्तित्व का महत्व और उसकी स्थापना, न्यूनतम लागत में अधिकतम उपज देने वाली जैविक खेती, शहरी क्षेत्र के कम उपजाऊ या बिना भूमि वालों के लिए ऑर्गेनिक सब्जी फल आदि का उत्पादन के प्रशिक्षण तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी चीजों की जानकारी देंगे. इस कार्यशाला में सभी किसान, छात्र, गृहणियां, समाजसेवी, शिक्षक, सरकारी पदाधिकारी एवं सभी पुरुष शामिल हो सकते हैं.
देखें वीडियो:
Post a Comment