Header Ads

न्यायालय परिसर को दहलाने की बड़ी कोशिश नाकाम, हथियारों के साथ पकड़े गए दो बाइक सवार किशोर ..

जवानों को संदेह हुआ तथा उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन, उनमें से एक किशोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. हालांकि, पुलिस ने दो अन्य को दौड़ाकर पकड़ लिया उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. 
सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी
- व्यवहार न्यायालय बक्सर के अंदर प्रवेश कर रहे थे युवक.
- संदेह के आधार पर रोका तो मिली बड़ी सफलता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता हत्याकांड की आग अभी बुझी नहीं है. इसी बीच एक बार फिर अपराधियों ने कोर्ट को दहलाने की साजिश रची थी. हालांकि, यह कोशिश नाकाम कर दी गई तथा उन्हें हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. 
जब्त बाइक

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 11 बजे जैसे ही न्यायालय की कार्यवाही शुरू हुई. उसी वक्त न्यायालय के पिछले दरवाजे से बाइक सवार तीन किशोर अंदर प्रवेश करने लगे तीनों अपाचे 180 सीसी बाइक पर सवार थे. एक साथ ट्रिपल लोड किशोरों को देखकर गेट पर मौजूद के जवानों को संदेह हुआ तथा उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन, उनमें से एक किशोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. हालांकि, पुलिस ने दो अन्य को दौड़ाकर पकड़ लिया उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. 

माना जा रहा है कि, वह किसी की हत्या करने की नीयत से न्यायालय के अंदर प्रवेश कर रहे थे. हालांकि, समय पर पकड़े जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि, पिछले दिनों इसी गेट पर अपराधियों द्वारा एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, दोबारा अपराधियों का इस तरह पकड़े जाना अपराधियों के बढ़ते मनोबल को प्रदर्शित कर रहा है. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, पुलिस पकड़े गए किशोरों से पूछताछ कर रही है.
- समाचार संकलन: राघव पांडेय












No comments