वीरता पदक से सम्मानित शहीद को किया नमन ..
देशभक्ति तरंग का भी आयोजन किया गया. विद्यार्थी परिषद की छात्र नेत्री अनिता कुमारी ने स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं धारा 370 हटने पर स्वरचित गीत से सबको मोह लिया.
- देशभक्ति व गजल गायक से माहौल को बनाया देशभक्तिमय.
- शहीद के पुत्र को किया सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा .." कुछ इसी सोच के साथ चिलहरी में कारगिल के जांबाज योद्धा वीर शहीद चितरंजन सिंह का 18 वां शहादत दिवस समारोह उच्च विद्यालय चिलहरी के प्रांगण में महावीर सेवा संस्थान के बैनर तले मनाया गया.
कार्यक्रम कीविधिवत शुरुआत डुमराँव रियासत के युवराज चंद्र विजय सिंह, मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. आरके सिंह, रोटरी क्लब बक्सर के जिलाध्यक्ष डॉ रमेश सिंह व भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन द्वारा संयुक्त रूप से शहीद चितरंजन सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. सबने एक स्वर में शहीद चितरंजन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला, शहीद चितरंजन सिंह 20 अगस्त 2001 जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मारने के बाद शहीद हो गए थे. मरणोपरांत उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से भी नवाजा गया था.
कार्यक्रम के उपरांत देशभक्ति तरंग का भी आयोजन किया गया. विद्यार्थी परिषद की छात्र नेत्री अनिता कुमारी ने स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं धारा 370 हटने पर स्वरचित गीत से सबको मोह लिया. मौके पर गायक गुड्डू पाठक ने "संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं .." गीत पर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान संगीत शिक्षिका सुमन कुमारी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली एवं गजल का प्रदर्शन किया.
वहीं, ग़ज़ल गायक बृजेश चौबे के द्वारा "मैं हवा हूं कहां वतन मेरा .." गाया गया. प्रेम ख्वाजा ने "कर चले हम फिदा, जाने तन साथियों .." गीत पर सबको देशभक्ति माहौल की ओर चलते हुए तालियां बजाने पर विवश कर दिया. मौके पर अनुराग कुमार ने तबला वादन भी किया. कार्यक्रम में मंच संचालन महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष छात्र नेता दीपक यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राम वकील राय ने किया.
उक्त अवसर पर युवा मोर्चा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिन्हा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह विमल कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, मोहन गुप्ता, मारकंडेय सिंह, कमलाकांत सिंह, राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार, मिथिलेश राय, छात्र नेता संटू मित्रा समेत तमाम अतिथियों ने एक साथ सहित चितरंजन सिंह के पुत्र दिलीप कुमार को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया. कार्यक्रम के आयोजन में महावीर सेवा संस्थान के सचिव राकेश सिंह, सतीश चंद्र राय, अजय कुमार सिंह, राजा भैया, अंकित कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, गौरव कुमार, अश्वनी, प्रदुमन, सुंदरम समेत कई लोग लगे रहे. उक्त अवसर पर भगवान जी राय, प्रोफेसर उदय सिंह, पप्पू सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, सिद्ध नाथ राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
Post a Comment