अँखुआ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने भी किया यह पुण्य का काम ..
सभी अँखुआ के अभियान की सराहना कर रहे थे. सभी का कहना था कि पौधरोपण पर्यावरण के हित में तो है ही, ये धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुण्य का भी काम है.
- न्यायालय में अधिवक्ताओं ने किया पौधरोपण.
- कहा, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पुण्य का काम है यह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक संस्था अँखुआ ने सोमवार की सुबह 10 बजे से बक्सर सिविल कोर्ट में पौधरोपण अभियान चलाया. जिसमें पीपल, पाकड़, गूलर, जामुन और नीम के कई पौधे लगाए गए. पौधरोपण को लेकर अधिवक्तागण बहुत उत्साहित थे, सभी अँखुआ के अभियान की सराहना कर रहे थे. सभी का कहना था कि पौधरोपण पर्यावरण के हित में तो है ही, ये धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुण्य का भी काम है.
संस्था के संयोजक आशुतोष दूबे ने बताया कि अँखुआ नामक संस्था "हर सप्ताह पौधरोपण अभियान" चला रही है, जिसके 20वें सप्ताह में सिविल कोर्ट में पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता बबन ओझा, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर, श्री भगवान द्विवेदी, महिला अधिवक्ता सह नेत्री माधुरी कुँवर, जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव आशुतोष ओझा, मनीष पाठक, राहुल आनंद, राजीव राय सहित कई युवा अधिवक्ताओं के साथ-साथ अँखुआ के आशुतोष दुबे, सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय, राजीव रंजन, उदय प्रताप, शिवम पाठक, अंकित ओझा आदि शामिल हुए.
Post a Comment