Header Ads

बाइक चलाकर पहुंचेंगे नाबालिग छात्र तो नपेंगे स्कूल ..

रफ्तार के साथ वह सुरक्षा के उपायों को अपनाना भूल जाते हैं. जिसके कारण दुर्घटना की स्थिति में उनके बचने की संभावना क्षीण हो जाती है. यही नहीं, देखा जा रहा है कि इन दिनों युवाओं के साथ-साथ किशोरवय वाहन चालकों की संख्या भी सड़कों पर बढ़ी है. 

- सड़क दुर्घटनाओं की अधिकता के मद्देनजर विभाग ने लिया फैसला.
- अभिभावकों से वसूला जाएगा जुर्माना, स्कूलों पर भी होगी कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं तथा उनमें हो रही मौतों ने परिवहन विभाग की नींद उड़ा दी है. जिसके बाद विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह के अतिरिक्त भी अन्य अभियान चलाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने की पहल करने जा रहा है. परिवहन विभाग द्वारा अब बाइक लेकर स्कूल जाने वाले नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों तथा उनके विद्यालयों के प्रबंधन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. 

बताया जा रहा है कि, आज युवाओं में रफ्तार का क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि, रफ्तार के साथ वह सुरक्षा के उपायों को अपनाना भूल जाते हैं. जिसके कारण दुर्घटना की स्थिति में उनके बचने की संभावना क्षीण हो जाती है. यही नहीं, देखा जा रहा है कि इन दिनों युवाओं के साथ-साथ किशोरवय वाहन चालकों की संख्या भी सड़कों पर बढ़ी है. वह न सिर्फ ई- रिक्शा तथा अन्य वाहन बल्कि बाइक लेकर फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि, नगर के कई विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बाइक लेकर विद्यालयों में पहुंच जा रहे हैं. हालांकि, अब ऐसे मामलों में बच्चों के अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध परिवहन विभाग सख्त हो गया है. मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक किशोर उम्र के बच्चे यदि बाइक लेकर सड़कों पर निकलते हैं. तो इसमें पूरी तरह से उनके अभिभावकों की जवाबदेही होनी चाहिए. साथ ही साथ जिन विद्यालयों में वह बाइक लेकर जाते हैं, उन विद्यालयों के प्रबंधन को दी इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि विभाग जहां नियमित रूप से हेलमेट तथा अन्य कागजातों की जांच कर रहा है. वहीं, अब नाबालिग चालकों द्वारा वाहन चालान के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पकड़े जाने पर वाहन जब्त करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी तथा परिजनों से नाबालिगों के हाथ मे वाहन की स्टेयरिंग नहीं देने की अपील की जाएगी.








No comments