Header Ads

भक्तिभाव से की गई मां काली की वार्षिक पूजा ..

मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी. वार्षिक पूजा को लेकर सात दिनों तक मां काली मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ व पूजा-अर्चना की जाती है.

- वैदिक मंत्रोचार के बीच हुआ माता रानी का जलाभिषेक
- देवी गीतों से गूंजता रहा मंदिर परिसर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के महिला गांव में मां काली की वार्षिक पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. पूजा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. अल सुबह से ही मां काली मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी. मंदिर को आर्कषण ढंग से सजाया गया. पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन व हवन किया गया. हवन की आहुति अग्नि कुंड पर पड़ते ही पूरा गांव के वातावरण सुगंधित व भक्तिमय हो गया. महिलाओ द्वारा देवी गीत से गूंज उठा. 

पूजा के दौरान ग्रामीणो द्वारा मां काली की गगनभेदी नारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था. मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी. वार्षिक पूजा को लेकर सात दिनों तक मां काली मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ व पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा के पूर्व ग्रामीणों ने अल सुबह में ही बक्सर से पैदल गंगाजल लेकर माता रानी का जलाभिषेक किया गया. वार्षिक पूजा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा सम्पन्न होने पर प्रसाद का वितरण किया गया. रोहित ओझा, राहुल ओझा, रंजन ओझा, शुभम ओझा, धनजी ओझा,अकाश ओझा, श्यामसुंदर ओझा, देव जी ओझा, सोमजी ओझा, सत्यम ओझा, युवराज ओझा, ओम जी ओझा, रवि रंजन ओझा, संजय ओझा, त्रयम्बक नाथ ओझा, लक्ष्मीकांत ओझा, विवेक श्रीवास्तव, राहुल कुमार तथा समस्त ओझा परिवार उपस्थित रहे.








No comments