Header Ads

पटना में दो लाख राजपूतों को है जुटाने की तैयारी, बक्सर पहुंच रहे हैं एमएलसी ..

माना जा रहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजपूत बिरादरी को एकत्रित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

- विधानसभा चुनाव को लेकर गोलबंद होंगे क्षत्रिय
- 19 जनवरी को पटना में आयोजित होगा महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 19 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में दो लाख राजपूतों के जुटान का संकल्प लेकर महाराणा प्रताप विकास मंच के सौजन्य से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया है. माना जा रहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजपूत बिरादरी को एकत्रित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप विकास मंच के बक्सर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक रविवार को स्थानीय अहिरौली स्थित फोर सीजन मैरिज हॉल के सभागार में की जाएगी. उन्होंने बताया कि, बैठक में एमएलसी संजय सिंह भी शामिल होंगे तथा 19 जनवरी को पटना में ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुटान की रणनीति बनाएंगे.













No comments