Header Ads

राहत की खबर: कम हुआ गंगा का जलस्तर ..

दोपहर के बाद धीरे धीरे इसमें कमी आनी शुरू हो गई. सुबह 8 बजे जहाँ गंगा का जलस्तर 59.84 था वहीं, अपराह्न 5 बजे आधा सेंमी की रफ्तार के साथ जलस्तर जलस्तर 59.80 मीटर दर्ज किया गया है. 
गंगा नदी में लगा जलस्तर मापक

- बुधवार की रात से लगातार कम हो रहा गंगा का जलस्तर
- उत्तराखंड में हो रही बारिश तथा यमुना के रास्ते छोड़ा गया है 8 लाख क्यूसेक पानी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार कई दिनों से बक्सर में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर एक बार फिर से कम होने लगा है. इस दौरान खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंचने के बाद बुधवार की सारी रात जलस्तर बिल्कुल स्थिर बना रहा. जबकि, गुरुवार दोपहर से धीमी रफ्तार में कमी आनी शुरू हो गई है. हालांकि, संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन पुरी तरह चौकस है.

बुधवार की शाम तक गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के बाद रात नौ बजे अचानक बिल्कुल स्थिर हो गया. इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग के कनीय अभियंता कन्हैया कुमार ने बताया कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. बुधवार की रात नौ बजे बक्सर में 59.84 मीटर पानी का लेवल दर्ज किया गया है.  इसके बाद पूरी रात जलस्तर बिल्कुल स्थिर बना रहा. यह स्थिति गुरुवार दोपहर 12 बजे तक लगातार बनी हुई थी. वहीं, दोपहर के बाद धीरे धीरे इसमें कमी आनी शुरू हो गई. सुबह 8 बजे जहाँ गंगा का जलस्तर 59.84 था वहीं, अपराह्न 5 बजे आधा सेंमी की रफ्तार के साथ जलस्तर जलस्तर 59.80 मीटर दर्ज किया गया है. 


उधर उत्तराखंड में अभी भी लगातार बारिश होने की सूचना है. दूसरी ओर यमुना के रास्ते दो दिन पूर्व छोड़ा गया 8 लाख क्यूसेक पानी अभी इलाहाबाद पहुंचने की सूचना नहीं है. हालांकि, जब तक इसका पानी इलाहाबाद में पहुंचेगा. तबतक यदि एक मीटर भी गंगा का जलस्तर नीचे आ जाता है तो यमुना के पानी से यहां कोई विशेष क्षति होने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान गंगा के उफान का असर पड़ने से जिले की सहायक नदियां भी उफान पर आ गई हैं. जिससे कुछ स्थानों पर सड़क पर पानी चढ़ने की सूचना मिल रही है. इधर, बाढ़ की विकराल होती जा रही स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस बना हुआ है. जिले के निचले इलाकों के साथ ही बक्सर कोईलवर तटबंध की लगातार निगरानी की जा रही है.














No comments