यह कैसी दुश्मनी? ननिहाल में ही घोंटा 2 माह के मासूम का गला ..
काफी देर ढूंढने के बाद जब वह नहीं मिला तो बगल के चापानल के पास जाकर देखा तो पानी भरे टब में वह पड़ा हुआ था. पानी से बाहर निकलने के बाद लोगों ने देखा तो उसके नाक से खून बह था.
- राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गाँव का है मामला.
- पानी के टब में मिली बच्चे की लाश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में मंगलवार की शाम छठु पंसारी के घर आयी पुत्री राधा के गोद में पल रहे दो माह के मासूम को गला दबाकर हत्या कर पानी भरे टब में फेंक दिया गया.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छोटू पंसारी की पुत्री राधा की शादी रोहतास जिला के करगहर थाना अंतर्गत पिपरा गांव में हुई थी. विगत 2 दिन पहले यह अपने ससुराल से आई हुई थी. जिसकी गोद में 2 माह का मासूम बच्चा था. मंगलवार की शाम को वह अपने मासूम बच्चे को घर में छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई थी. घर पर अन्य महिला भी थी जो किसी काम से वह भी बाहर चली गयी. कुछ देर बाद जब बच्चे की मां राधा घर पर पहुंची तो बच्चा अपनी खाट पर नहीं था. जिसे देख इधर -उधर खोजने लगी. काफी देर ढूंढने के बाद जब वह नहीं मिला तो बगल के चापानल के पास जाकर देखा तो पानी भरे टब में वह पड़ा हुआ था. पानी से बाहर निकलने के बाद लोगों ने देखा तो उसके नाक से खून बह था. लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि किसी ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दिया है और पानी भरे टब में फेंक दिया.
घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुट गए. इस घटना की खबर तत्काल राजपुर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर द्वारा जांच पड़ताल की.
Post a Comment