Header Ads

माँ को बचाने में गंगा में डूबी बेटी ..

स्नान के दौरान मां का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी. मां को डूबता देख खुशबू ने बिना कुछ सोचे समझे गंगा में छलांग लगा दी तथा किसी तरह खींचकर मां को किनारे कर दिया. 

घाट पर बैठकर बहन के लिए रोती बहन

- नाथ बाबा मंदिर गंगा घाट पर हुआ हादसा.
- मन्नत पूरी होने के बाद मज़ार पर मत्था टेकने बेटियों संग आई थी महिला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के नाथ बाबा मंदिर घाट के समीप गंगा में एक किशोरी के डूबने का मामला सामने आया है. 
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सोहनीपट्टी इलाके की रहने वाली किशोरी खुशबू 17 वर्ष तथा उसकी एक अन्य बहन अपनी मां के साथ स्थानीय दरिया शहीद बाबा मजार पर किसी मन्नत के पूरी होने पर मत्था टेकने आई थी. जहां से गंगा स्नान के इच्छा होने पर मां तथा बेटियाँ गंगा स्नान के लिए नाथ बाबा मंदिर के समीप गंगा घाट पर पहुंची. स्नान के दौरान मां का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी. मां को डूबता देख खुशबू ने बिना कुछ सोचे समझे गंगा में छलांग लगा दी तथा किसी तरह खींचकर मां को किनारे कर दिया. इसी दौरान बेटी खुद गहरे पानी में चली गई और डूब गई.

 घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं तथा गोताखोरों की मदद से गंगा में किशोरी की तलाश जारी है.













No comments