Header Ads

ढूंढता रह गया परिवहन विभाग, जिले में नहीं मिले मददगार नागरिक !

विभाग द्वारा गुरुवार को केवल एक व्यक्ति का नाम ही परिवहन विभाग को भेज दिया गया. हालांकि, अभी भी विभाग को इंतजार है कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसने लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है.

- 26 अगस्त को सम्मानित किए जाने हैं गुड सेमेरिटन.
- परिवहन विभाग ने आमंत्रित किए हैं आवेदन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 26 अगस्त को सम्मानित किए जाने के लिए परिवहन विभाग की गुड सेमेरिटन की तलाश पूरी नहीं हो पा रही है. दरअसल, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले अच्छे नागरिकों को परिवहन विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाना है. जिसके लिए आगामी 26 अगस्त की तिथि को निर्धारित किया गया है.

बताया जा रहा है कि, इस तारीख को जिले में मददगार व्यक्ति यानी कि गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जाना है. लेकिन बक्सर में लोगों की मदद करने वाले तथा उन्हें ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन की सूची बनकर तैयार नहीं हो पा रही. इस सूची में अब तक केवल नावानगर के एक रामराज सिंह का नाम सामने आया है. इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति ने गुड सेमेरिटन की सूची के अपना नाम नहीं दिया है. नतीजतन, विभाग द्वारा गुरुवार को केवल एक व्यक्ति का नाम ही परिवहन विभाग को भेज दिया गया. हालांकि, अभी भी विभाग को इंतजार है कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसने लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है. वह सामने आए तथा अपना नाम गुड सेमेरिटन अवार्ड के लिए दर्ज कराए.














No comments