Header Ads

वीडियो: सबसे वल्गर गीत गाने वाले भोजपुरी गायक तूफानी लाल यादव ने मांगी माफी, कहा - अब नहीं होगी गलती ..

उन्होंने यह कहा कि, वह विश्वामित्र की धरती से यह प्रण लेते हैं कि आगे से वल्गर गीत नहीं गाएंगे. साथ ही उन्होंने अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी से यह आग्रह भी किया कि वह अपने स्तर पर सरकार से आग्रह करें कि वह एक ऐसी संस्था बनाए जो हर भोजपुरी गीत को बाजार में आने से पहले स्वयं देखें तथा यह तय करें की वह बाजार में आने लायक है अथवा नहीं.

- अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी के बुलाने पर पहुंचे थे बक्सर.
- अंतरा सिंह प्रियंका को झांसे में लेकर बेहद वल्गर गीत गाने को लेकर पटना में हुआ है एफआइआर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कथित तौर पर अंतरा सिंह प्रियंका को झांसे में लेकर बेहद वल्गर गीत गाने वाले तूफानी लाल यादव सोमवार को बक्सर पहुंचे. वह यहां भोजपुरी को अश्लीलता से मुक्त कराने की चलाई जा रही मुहिम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बेहद ही सरल भाषा में अपने किए पर शर्मिंदा होते हुए आगे इस तरह के गीत ना गाने की बात कही. हालांकि, उन्होंने अपनी बातों में एक बात यह भी स्पष्ट कर दिया कि, जब तक भोजपुरी श्रोता अश्लील गाने सुनना कम नहीं करेंगे. तब तक अश्लील गीतों का प्रचलन बंद नहीं हो पाएगा. उन्होंने गीतकार विनय बिहारी की बातों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी यह माना है कि, अश्लील गीत तब तक लिखे और गाए जाएंगे जब तक उनके सुनने वाले श्रोता मौजूद रहेंगे. 

उन्होंने यह कहा कि, वह विश्वामित्र की धरती से यह प्रण लेते हैं कि आगे से वल्गर गीत नहीं गाएंगे. साथ ही उन्होंने अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी से यह आग्रह भी किया कि वह अपने स्तर पर सरकार से आग्रह करें कि वह एक ऐसी संस्था बनाए जो हर भोजपुरी गीत को बाजार में आने से पहले स्वयं देखें तथा यह तय करें की वह बाजार में आने लायक है अथवा नहीं. हालांकि, तूफानी लाल यादव के माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होने वाली है. क्योंकि, अंतरा सिंह प्रियंका ने पटना के कंकड़बाग थाने में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए यह कहा है कि, तूफानी लाल यादव ने स्टूडियो वालों के साथ मिलकर एवं उनके गाने को री- रिकॉर्ड कर उसमें अश्लील शब्दों को जोड़ दिया है. जिससे उनकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है. बता दें कि, इसके पूर्व नंद कुमार तिवारी द्वारा भी अंतरा सिंह प्रियंका के विरुद्ध बक्सर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उन्होंने अंतरा सिंह के द्वारा गाए गए गाने के बोल पर ऐतराज जताया है.
देखें वीडियो: 














No comments