स्पर्शाघात से युवक की दर्दनाक मौत ..
धनजी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि, धनजी के 3 वर्ष तथा 1 वर्ष उम्र के दो बच्चे हैं. ऐसे में घरवालों के समक्ष उनके लालन-पालन की भी बड़ी जिम्मेदारी खड़ी हो गई है.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुबौली गाँव का है मामला.
- ट्रांसफार्मर के समीप लगे अर्थिंग के तार में आ रहा था विद्युत प्रवाह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छोटका नुआंव पंचायत के दुबौली गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक असमय काल के गाल में समा गया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी जीउत सिंह का 27 वर्षीय पुत्र धनजी यादव बुधवार की सुबह में घर के बाहर निकला था. तभी ट्रांसफार्मर के समीप अर्थिंग के तार में स्पर्श हो जाने के वह छटपटाने लगा. बताया जा रहा है कि जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो गई थी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास से 11 हज़ार वोल्ट का तार आया है. संभवत: उसी के कारण वहां करंट आ रहा था.
घटना के बाद परिजन युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, चिकित्सकों ने वहां युवक को मृत घोषित कर दिया. बाद में मुफ्फसिल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया जयप्रकाश कुमार तथा बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
उधर धनजी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि, धनजी के 3 वर्ष तथा 1 वर्ष उम्र के दो बच्चे हैं. ऐसे में घरवालों के समक्ष उनके लालन-पालन की भी बड़ी जिम्मेदारी खड़ी हो गई है.
Post a Comment