Header Ads

अब चिकित्सा-चिकित्सक दोनों होंगे आपके द्वार ..

इलेक्ट्रोकॉट्री पिलर से सुसज्जित ओटी में ऑपरेशन के दौरान मरीज की धड़कन और रक्त संचरण से संबंधित उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जा सकेगी और स्क्रीन पर ऑपरेशन की प्रक्रिया देखा जा सकेगा. 

- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया शुभारंभ.
- सर्व सुविधा संपन्न ऑपरेशन थिएटर का भी हुआ उद्घाटन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सरकार की योजना चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम का शनिवार को सदर अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से लैस ऑपरेशन थियेटर का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दूर-दराज इलाकों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का है.

चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वॉकहार्ड फाउंडेशन ने इसके लिए सभी आधुनिक तकनीकों से लैस वाहन मुहैया कराया है. वाहन में चिकित्सक के साथ पारा मेडिकल कर्मी होंगे और गांव-गांव में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. वाहन के साथ उन्होंने लैब ऑन बाइक की दो इकाई का भी शुभारंभ किया. इसमें बाइक को ही कंपैक्ट जांच घर का रूप दिया गया है. 

आधुनिक ओटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.उषाकिरण वर्मा ने बताया कि पहली बार जिले में इतना हाइटेक ओटी स्थापित हुआ है. इलेक्ट्रोकॉट्री पिलर से सुसज्जित ओटी में ऑपरेशन के दौरान मरीज की धड़कन और रक्त संचरण से संबंधित उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जा सकेगी और स्क्रीन पर ऑपरेशन की प्रक्रिया देखा जा सकेगा. इस मौके पर डॉ.बीएन चौबे और भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.












No comments