युवाओं का अनोखा आंदोलन, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए छोड़ा एक समय का भोजन ..
कहना है कि सरकार को चाहिए कि देश में व्याप्त गरीबी तथा भुखमरी को दूर करें लेकिन, सरकार ऐसा करने में विफल है. ऐसे में युवाओं ने मिलकर ऐसा लक्ष्य बनाया कि वह हर रविवार को अपना एक समय का भोजन वंचितों में बांट देंगे.
- जिन्हें नहीं मिल रहा सरकारी लाभ, उन्हें भोजन कराने की पहल.
- प्रतीकात्मक रूप चला रहे आंदोलन के द्वारा सरकार को दिखाया आइना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूं तो सरकार वंचितों के लिए अनेक योजनाएं चलाती है लेकिन, सभी इसका लाभ नहीं ले पाते ऐसे में बक्सर के युवाओं ने प्रतीकात्मक रूप से अपने छोटे से प्रयास से सरकार को आइना दिखाने का काम शुरू किया है.
दरअसल, युवा नेता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में चलाई जा रही अंत्योदय हमारा लक्ष्य योजना के तहत हर रविवार को वंचितों के बीच भोजन बांटने का काम किया जाता है. गिट्टू का कहना है कि सरकार को चाहिए कि देश में व्याप्त गरीबी तथा भुखमरी को दूर करें लेकिन, सरकार ऐसा करने में विफल है. ऐसे में युवाओं ने मिलकर ऐसा लक्ष्य बनाया कि वह हर रविवार को अपना एक समय का भोजन वंचितों में बांट देंगे. इसी क्रम को लगातार 68 वे रविवार तक पहुंचा दिया गया है. जिसके तहत इस रविवार को हिमांशु यादव, रंजन सिंह, विवेक मौर्य, मनोज आर्यन, विराट मिश्र, मुकेश कश्यप, नीरज सिंह, प्रकाश वर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, विष्णु गुप्ता तथा अन्य युवाओं में अपने एक समय के भोजन को वंचितों के बीच बांट दिया.
Post a Comment